यशराज फिल्म्स कंपनी (वाईआरएफ) अपने बैनर तले स्वावलंबी फिल्म निर्माताओं को परिचित कराएगी और उनको बढ़ावा देगी। 'बैंड बाजा बारात' से प्रसिद्धि पाने वाले फिल्मकार मनीष शर्मा को इसी पहल के हिस्से के रूप में लांच किया गया। एक बयान में कहा गया, "शर्मा द्वारा वाईआरएफ बैनर के तले बनाई जाने वाली पहली फिल्म 'दम लगा के हइशा' होगी। इसका निर्देशन शरत कटारिया करेंगे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना प्रमुख भूमिका में होंगे।"
फिल्म इसी साल प्रदर्शित होनी है। इसकी शूटिंग फरवरी की शुरुआत में शुरू होगी।
Saturday, January 25, 2014 15:57 IST