संजय दत्त आजकल अपनी पत्नी मान्यता दत्त के इलाज के लिए पैरोल पर बाहर है। और अब वह उनके जल्दी ठीक होने के लिए मंदिर में प्रार्थना करने भी गये।
संजय जहाँ दादर स्थित श्री सिद्धविनायक गणपति मंदिर में गये वहीं उन्होंने डोंगरी स्थित सैयद हाजी अब्दुल रहमान शाह बाबा दरगाह में जाकर दुआ भी मांगी।
मान्यता आजकल हृदय और यकृत सम्बंधी परेशानियों से गुजर रही है, और उनकी पहली भी इसके लिए सर्जरी तो हो चुकी हैं लेकिन डॉक्टर ने फिर से सर्जरी की आशंका जताई है।
Saturday, January 25, 2014 16:03 IST