युवा अभिनेता वरुण धवन ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की। उनका कहना है कि तीनों ने मुकाबले पर चर्चा की लेकिन उनका मानना है कि उनकी दोस्ती इससे परे है। वरुण ने यहां अपनी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के ट्रेलर लांच के मौके पर कहा, "मैं, आलिया और सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में चल रहे मुकाबले पर चर्चा की। हम इन चीजों पर चर्चा करते हैं कि मेरा ख्याल है कि जब आप किसी के संग अपनी पहली फिल्म करते हैं तो आप एक रिश्ता बनाते हैं। वे मेरे परिवार जैसे हैं।"
वह यहां तक कहते हैं कि उनकी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के लिए आलिया और सिद्धार्थ उनसे कहीं ज्यादा घबराए हुए थे।
फिल्मकार डेविड धवन के सुपुत्र वरुण ने कहा, "ऐसा है हमारा रिश्ता।"
करन जौहर के निर्देशन में बनी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' वर्ष 2012 में प्रदर्शित हुई। यह इन तीनों के करियर के लिए सफल साबित हुई।
Saturday, January 25, 2014 16:44 IST