अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा अपने अभिनेता पति रितेश देशमुख की टीम, वीर मराठी का आगामी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) में होने वाले पहले मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने अपना उत्साह और अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की और खेल के लिए अपने प्रशंसकों को भी आमंत्रित किया।
जेनेलिया ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "सीसीएल के उद्घाटन समारोह में एक दिन बचा है। वीर मराठी का पहला मैच शाम सात बजे डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में होना है..वहीं मिलते हैं।"
लीग की शुरुआत शनिवार को होगी। देशमुख की टीम के साथ होने वाला मैच टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा। वीर मराठी की टक्कर भोजपुरी दबंग से होगी।
Saturday, January 25, 2014 16:45 IST