हाल ही में एक पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री बिपाशा बसु के परिधान पर उसकी कीमत की पर्ची लगी हुई थी? इस दिलकश अभिनेत्री का कहना है कि वह तो सिर्फ कोड चिट थी। यहां 20वें लाइफ ओके स्क्रीन अवार्डस समारोह में बिपाशा चमचमाती नीली पोशाक में दिखीं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'क्रिएचर' के बारे में भी बात की।
अपने शर्मनाक क्षण की सभी खबरों का खंडन करते हुए बिपाशा ने ट्विटर पर लिखा, "हां, मैंने स्क्रीन अवार्ड्स समारोह में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन पोशाक पहनी थी। उससे चिट नहीं हटाई थी, लेकिन वह कीमत पर्ची नहीं बल्कि कोड की पर्ची थी।"
रिपोर्टों के अनुसार, पर्ची पर 23,000 हजार लिखा था।
लेकिन बिपाशा ने कहा, "परिधान की कीमत 1,85,000 रुपये थी न कि 23,000 रुपये।"
20वां लाइफ ओके स्क्रीन अवार्डस समारोह यहां 14 जनवरी को आयोजित हुआ था। इसका प्रसारण लाइफ ओके चैनल पर शनिवार को होगा।
Saturday, January 25, 2014 16:45 IST