फिल्म अभिनेता सलमान खान भले ही कई सफलतम फिल्में दे चुके हैं। लेकिन उनका मानना है कि अभी भी उन्हें अपनी कमजोरियां ठीक करने की जरूरत है। अभिनय और नृत्य कौशल को निखारने की जरूरत है। सलमान ने यहां पत्रकारों को बताया, "मैं अपने नृत्य, अभिनय कौशल और खुद पर काम करूंगा। बाकी सब अच्छा चल रहा है। मेरी फिल्में सराही जा रही हैं..मैं सिर्फ अपनी कमजोरियों पर काम करना चाहता हूं।"
उन्होंने यह बात गुरुवार को अपने जीजा अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'ओ तेरी' के ट्रेलर लांच के मौके पर कही।
सलमान अभिनीत 'जय हो' शुक्रवार (आज) को प्रदर्शित हुई है।
Saturday, January 25, 2014 16:46 IST