हाल ही में करीना को एक सुनहरी और सफ़ेद रंग की खूबसूरत साड़ी में देखा गया। सुनहरे रंग के बब्लाउज के साथ सफ़ेद रंग और सुनहरी धारियों वाली साडी में करीना बेहद खूबसूरत लगी रही थी। लेकिन मैडम जा कहाँ रही थी इतनी खूबसूरत बनकर।
दरसल करीना अपने हब्बी सैफ अली खान से मिलने उनकी फ़िल्म के सेट पर गई थी। सैफ उस वक़्त साजिद खान की फ़िल्म 'हमशक्ल की शूटिंग में व्यस्त थे। यह शूटिंग मुंबई के ही महबूब स्टूडियो में चल रही थी। और करीना इतना सज धज कर इसी स्टूडियों के बाहर देखी गई।
Monday, January 27, 2014 15:26 IST