विद्या कहती है, "मैं रोमांचित हूँ। मैं हद से ज्यादा खुश हूँ। मुझे सम्मानित किया गया है....मेरे पास धन्यवाद देने और अपनी भावनाओं को बताने के लिए शब्द ही नहीं है। वह आगे कहती है, "भारतीय सरकार की तरफ से मिला यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। और मैं यह सम्मान अपने परिवार को समर्पित करती हूँ। जिसने मुझे इस लायक बनाया।"
विद्या ने बड़े पर्दे पर कदम बढ़ाने से पहले, पाने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के धारावाहिक हम पांच से की थी। इसके बाद विद्या ने अपनी पहली फ़िल्म 2005 'परिणीता' की थी। और इस फ़िल्म के बाद विद्या ने अपनी प्रतिभा को भी साबित कर दिया था। इसके बाद उनके अभिनय की झलक उनकी बाकी फिल्मों जैसे 'पा', 'इश्किया', नो वन किल्ड जेसिका' और कहानी जैसी फिल्मों में देखने को मिली। जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में एक ख़ास पहचान बना ली।
वही इन सब फिल्मों के बाद जब उनकी फ़िल्म 'द डर्टी पिक्चर' आई तो इस फ़िल्म ने उन्हें बेहद प्रायोगिक और सफलतम अभिनेत्रियों में बदल कर रख दिया। जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। इसके बाद विद्या ने 2012 में डिज्नी स्टूडियो, के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी कर ली।