फिल्मकार मोहित सूरी पत्नी उदिता गोस्वामी के साथ उनकी पहली वर्षगांठ थाईलैंड में मना रहे हैं। उन्हें वर्ष 2007 की उनकी फिल्म 'आवारापन' के कलाकारों और कर्मियों की कमी खल रही है। फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में ही हुई थी। सूरी ने रविवार को ट्वीट किया, "थाईलैंड में वापसी। 'आवारापन' के फिल्मांकन की यादें आ रही हैं। इमरान हाशमी, सलिल आचार्य, विशाल महाडकर और पूरब कोहली आपकी कमी खलती है।"
पिछले साल 29 जनवरी को परिणय सूत्र में बधा यह युगल छुट्टियों पर है। शादी के समय सूरी अपनी फिल्म 'आशिकी 2' और साथ ही 'द विलेन' के प्री-प्रोडेक्शन में व्यस्त थे। 'द विलेन' में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं।
Monday, January 27, 2014 15:37 IST