निर्माता इम्तियाज अली, अपनी दोस्त और अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा की पहली किताब 'एक्टिंग स्मार्ट' की लांचिंग में शामिल होंगे। किताब की लांचिंग रविवार को इंडियन नॉनफिक्शन फेस्टिवल में होगी। टिस्का के एक करीबी सूत्र ने बताया, "इम्तियाद टिस्का के बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह 26 जनवरी को मुंबई में इंडिया नॉन फिक्शन फेस्टिवल में 'एक्टिंग स्मार्ट' के प्री-लॉन्च में आ रहे हैं।"
इम्तियाज में किताब लिखने के समय भी टिस्का की मदद की थी।
बोमन ईरानी, राजकुमार हिरानी और शबाना आजमी जैसी हस्तियों ने भी किताब में योगदान दिया है। यह किताब युवा कलाकारों को बॉलीवुड में सफलता के नुस्खे देती है।
Monday, January 27, 2014 15:39 IST