सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'जय हो' रिलीज होने के बाद पहले दिन घरेलू बाजार में सिर्फ 17 करोड़ रुपये कमा पाई। विश्लेषकों के मुताबिक कमाई के मामले में यह फिल्म सलमान की ही अन्य फिल्मों का रिकार्ड नहीं तोड़ पाएगी। फिल्म का निर्माण कथित तौर पर 75 करोड़ रुपये में हुआ है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक जय हो प्रथम दिन देश भर में करीब 4,500 पर्दे पर चली। शुक्रवार को यह देश भर में 17.55 करोड़ रुपये कमा पाई।
मल्टीमीडिया कंबाइंस के राजेश थाडानी ने आईएएनएस से कहा, "मेरी जानकारी के मुताबिक यह 17 करोड़ रुपये से कम है। यह आंकड़ा काफी कम है।"
उन्होंने कहा, "2012 में जब 'एक था टाइगर' रिलीज हुई थी, तो प्रथम दिन उसने करीब 30 करोड़ रुपये कमाए थे। आज (रविवार) गणतंत्र दिवस है, इसलिए आंकड़ा बेहतर हो सकता है। लेकिन अधिकतम 25 करोड़ रुपये की कमाई होने का ही अनुमान है।"
सलमान के भाई सुहैल खान निर्देशित फिल्म जय हो में डेजी शाह, तब्बू और डैनी डोंगजप्पा ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
Monday, January 27, 2014 15:42 IST