पूनम कहती है, "ये लोग आतंकवादियों की तरह लगते हैं और इन्होने मेरी वेबसाइट पर कब्ज़ा कर लिया है। अब मेरी टीम तेजी से कार्यवाही कर रही है। लेकिन नुकसान हो चुका है, और मैं चकित हूँ कि मैं सेफ हूँ, क्या होता हैं अगर वो अब मुझपर हमला करते हैं तो।"
पूनम अपने साइबर-क्राइम सेल को आभासी अपराध की सूचना दी है। इस बात से पूनम बेहद अचंभे में हैं और उन्हें लगता हैं कि इस बार का जो आक्रमण उन पर हुआ हैं वह उसे नहीं संभाल सकती।
साथ ही वह यह भी कहती है कि मुझे कभी भी आक्रमण किये जाने से डर नहीं लगा। मेरे जीवन में पहली बार मुझे डर लग रहा है। ये हैकर आतंकवादी लग रहे है। और मुझे समझ नहीं आ रहा हैं कि मैं इनसे कैसे निपटू। यह इतनी चिंता की बात नहीं है, क्योंकि हैकर्स ने उनकी वेबसाइट पर कोई पाकिस्तान समर्थक संदेश नहीं छोड़ा है। वह नारे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'राइज (एसआईसी.) कश्मीर के न्याय के लिए एक आवाज लगते है।