पूनम कहती है, "जब तक ये दोषी गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक मेरे ट्विटर और फेसबुक फैंस से प्रार्थना हैं कि वह अपने अकाउंट को ब्लैक कलर का कर के रखेंगे। मेरी जो तस्वीर मेरे फेसबुक और ट्विटर पर हैं वह ब्लैक है। यह उसका जो मेरे साथ हुआ हैं मेरे तरीके से विरोध है। जब से मेरी वेबसाइट हैक हुई हैं, तभी से मुझे यकीन था कि साइबर क्राइम सेल वाले बहुत जल्द उन्हें ढून्ढ निकालेंगे। लेकिन अब 48 घंटे हो चुके हैं और अभी तक उनका कोई अता-पता नहीं लगा है। इसीलिए जब तक मेरे ये हैकर्स पकडे नहीं जाते तब तक मेरे फैंस अपने अकाउंट को ब्लैक ही रखेंगे।
पूनम कहती है कि उनके अकाउंट हैकिंग ने उन्हें हिला कर रख दिया है। ये जो कोई भी लोग हो, उन्होंने अपनी इस शैतानी को बहुत अच्छे से बनाया था। मेरी वेबसाइट उसी दिन हैक हो गई थी जिस दिन बीसीसीआई वेबसाइट हुई थी। इसीलिए हैकिंग का कारण गणतंत्र दिवस पर ध्यान आकर्षित करना था।
जाहिर तौर पर हैकिंग के जरिये देश के लिए एक राजनीतिक संदेश भेजा गया था। पूनम ने आगे कहा, "मेरी वेबसाइट को गणतंत्र दिवस पर ही क्यों हैक किया गया और सबसे बड़ी बात कि बीसीसीआई वेबसाइट के साथ ही क्यों किया गया। और भला साइबर सेल इस मामले को गम्भीरता से क्यों नहीं ले रही है? अभी तो ये हैकर्स मेरी वीबसाइट तक ही पहुंचे हैं अब ये मुझ तक भी पहुंच जाएंगे।