अभिनेता लव सिन्हा ने प्रशंसकों को स्वलिखित एवं पंजीकृत पटकथाएं भेजने का निमंत्रण दिया है। लव अपनी परिवारिक फिल्म निर्माण कंपनी 'शॉर्टगन मूवीज' को फिर से शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। लव ने ट्विटर के जरिये अपने प्रशंसकों को इस योजना से अवगत कराया और पटकथाएं भेजने के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, "यदि आपके पास पंजीकृत पटकथा है और आप हमें भेजना चाहते हैं तो शार्टगनमूवीजएटआउटलुक डॉट काम पर इसे भेजें। यदि आपकी पटकथा हमें पसंद आती हैं तो हम आपसे संपर्क करेंगे।"
लव ने 2010 में आई फिल्म 'सदियां : बाउंड्री डिवाइड्स, लव यूनाइट्स' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वह जल्द ही फिल्मकार उमेश शुक्ला की फिल्म में नजर आएंगे।
Thursday, January 30, 2014 15:00 IST