फिल्मकार मोहित सूरी और उनकी पत्नी अभिनेत्री उदिता गोस्वामी ने बुधवार को शादी की पहली सालगिरह मनाई। मोहित ने बुधवार को ट्विटर पर उदिता के लिए अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा, "सालगिरह मुबारक उदिता गोस्वामी। मैं आपसे बेहद प्रेम करता हूं।"
मोहित अपनी आने वाली फिल्म 'द विलेन' को लेकर इन दिनों काफी व्यस्त हैं, फिर भी काम से थोड़ी फुर्सत लेकर वह उदिता को थाईलैंड घुमाने ले गए हैं।
Thursday, January 30, 2014 15:00 IST