अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने आने वाली फिल्म 'काकस्पर्श' की शूटिंग शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले तक वह टेलीविजन पर धारावाहिक '24' में अभिनेता अनिल कपूर के साथ देखी जा रही थीं। 'काकस्पर्श' मूल रूप से एक मराठी फिल्म है, हिंदी और तमिल भाषाओं में इसकी रीमेक फिल्में बनाई जा रही हैं। टिस्का ने ट्विटर पर अपनी योजनाओं का खुलासा करते हुए लिखा, "महेश मांजरेकर के निर्देशन में बन रही 'काकस्पर्श' के हिंदी और तमिल रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है। अरविंद स्वामी सहकलाकार होंगे।"
साल 2012 में आई मूल फिल्म 'काकस्पर्श' में सचिन खेड़ेकर, प्रिया बापट, मेधा मांजरेकर, सविता मालपेकर और केतकी मांटेगांवकर जैसे कलाकारों ने काम किया था।
Thursday, January 30, 2014 15:03 IST