फिलहाल डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 6' के निर्णायकमंडल में शामिल अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी शो के समापन समारोह की कड़ी के दौरान एरियल एक्ट पर प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं। चैनल से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की कि शिल्पा इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह अपने घर में रोजाना इसका अभ्यास कर रही हैं।
सूत्र ने बताया, "अपनी प्रस्तुति के लिए अभ्यास के दौरान शिल्पा कोई सहायक सामान भी प्रयोग नहीं कर रही हैं।"
समापन समारोह कड़ी में अभिनेत्री 'विकी डॉनर' फिल्म के 'पानी दा रंग', फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' के 'राम चाहे लीला' और 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के गीत 'धतिंग नाच' पर प्रस्तुति देंगी।
कार्यक्रम का यह संस्करण ग्यारह जोड़ियों के साथ हुआ था। इनमें से चार जोड़ियां फाइनल में पहुंचीं। इन जोड़ियों में ऋतविक धनजानी-आशा नेगी, देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, विनोद ठाकुर-रक्षा ठाकुर और रिपुदमन हांडा-शिवांगी वर्मा शामिल हैं।
समापन कड़ी शनिवार को स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होगी।
Thursday, January 30, 2014 15:03 IST