पौराणिक कार्यक्रम 'बुद्धा' को छोड़ने के बाद अभिनेत्री निगार जेड. खान चर्चित टेलीविजन कार्यक्रम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक अतिथि भूमिका निभाएंगी। उन्होंने इसके लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। निगार ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "मुझे 'बुद्धा' को छोड़े एक माह हो चुका है। यह नई शुरुआ का समय है। यह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अतिथि भूमिका के लिए शूटिंग शुरू करने का समय है।"
यह अभिनेत्री 'लिपस्टिक' और 'होंगे जुदा ना हम' सरीखे कार्यक्रमों का हिस्सा रह चुकी है। वह रियलिटी शो 'द खान सिस्र्ट्स', 'सच का सामना' और 'वेलकम-बाजी मेहमान-नवाजी की' में भी दिखीं थी।
Thursday, January 30, 2014 15:04 IST