बॉलीवुड अदाकारा असिन थोतमकल, सौदर्य उत्पाद कंपनी एवन इंडिया की ब्रांड अंबेस्डर बनने जा रही हैं। 'रेडी' नायिका असिन इससे पहले एक साबुन और डिओड्रेंट बॉडी स्प्रे का प्रचार कर चुकीं हैं। तीन फरवरी को उनके एवन इंडिया के ब्रांड एंबेस्डर होने की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।
हॉलीवुड की ओलिविया वाइल्ड, मेगन फॉक्स और लूसी हेल इस सौदंर्य उत्पाद ब्रांड को वैश्विक तौर पर द्वारा प्रस्तुत किया कर चुकी हैं।
इस मौके पर एवन के 2014 के संग्रह का अनावरण भी किया जाएगा।
तेलुगू और तमिल फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री असिन ने 2008 में आई आमिर खान अभिनीत 'गजनी' से बॉलीवुड में अपना आगाज किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन सरीखे सितारों के साथ काम किया।
Thursday, January 30, 2014 15:06 IST