फिल्मकार डेविड धवन की आने वाली फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 20 लाख लोगों की प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। फिल्म का पहला ट्रेलर 23 जनवरी को यूट्यूब पर जारी किया गया था। फिल्म में डेविड के बेटे वरुण धवन, अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाकरी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
वरुण ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "मैं आपके संदेश पढ़ता हूं। 'मैं तेरा हीरो' के ट्रेलर को 20 लाख हिट मिले, इसके लिए आपलोगों का तहे दिल से शुक्रिया। आप ही की वजह से मैं खुद को इतना खुशकिस्मत मानता हूं।"
निर्मात्री एकता कपूर के बैनर बालाजी मोशन पिक्च र्स के तहत बनी यह फिल्म चार अप्रैल को रिलीज होगी।
Friday, January 31, 2014 18:27 IST