पुरुषों की पत्रिका जीक्यू इंडिया के फरवरी 2014 अंक में मुख्यपृष्ठ पर नजर आने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं कि शराब बहुतों के लिए तनाव दूर करने का साधन है, लेकिन उन्हें इससे दूर रहना पसंद है। वह बॉलीवुड पार्टियों से कैसे निबटते हैं? इस सवाल पर अभिनेता ने कहा, "संयम से बातचीत करके।"
जीक्यू इंडिया के अनुसार, सिद्धार्थ ने कहा, "शराब बहुतों के लिए तनावमुक्ति का साधन है लेकिन मुझे शराब पसंद नहीं।"
वह अपनी अगली फिल्म 'हंसी तो फंसी' में एक अच्छे लड़के की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म 7 फरवरी को प्रदर्शित होनी है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं।
सिद्धार्थ फिल्मकार मोहित सूरी की आगामी फिल्म 'द विलेन' में भी नजर आएंगे। इसमें वह बहुत विरोधाभासी किरदार निभा रहे हैं।
Saturday, February 01, 2014 14:22 IST