फिलहाल डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 6' के निर्णायक मंडल में शामिल अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इसके भव्य समापन की कड़ी के दौरान हवाई नृत्य प्रस्तुत करेंगी। वह स्वीकारती हैं कि इसको लेकर काफी डरी हुई थीं। 38 वर्षीया अभिनेत्री ने यहां अपनी प्रस्तुति के मौके पर कहा, "मैं हवाई नृत्य और वह भी बिना किसी सहायक चीज की मदद के करते समय बहुत डरी हुई थी। उन नृत्यों (अन्य नृत्य प्रारूप) में अन्य कला की आवश्यकता होती है लेकिन हवाई नृत्य में बहुत ज्यादा साहस की जरूरत होती है। मैंने दोनों को जुटाया और यह नृत्य करते समय आनंद लिया।"
इस बीच, शिल्पा शो के अगले संस्करण में भी निर्णायक के रूप में लौटना पसंद करेंगी।
उन्होंने कहा, "मैं अगले संस्करण में लौटना पसंद करूंगी। मुझे अच्छा लगता है जब कहीं लोगों से मिलती हूं और वे मुझे 'सुपर से ऊपर' कहने के लिए बोलते हैं।"
'नच बलिए 6' का भव्य समापन शनिवार को स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होगा। फाइनल में चार जोड़ियां पहुंची हैं। इन जोड़ियों में ऋतविक धनजानी-आशा नेगी, देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, विनोद ठाकुकर-रक्षा ठाकुर और रिपुदमन हांडा-शिवानी वर्मा शामिल हैं।
Saturday, February 01, 2014 14:23 IST