एक्शन-रोमांच से भरपूर टेलीविजन कार्यक्रम 'खतरों के खिलाड़ी' के पांचवें संस्करण में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी और रजनीश दुग्गल अन्य प्रतिभागियों के साथ मुकाबला करते दिखेंगे। कार्यक्रम में अपने डर से लड़ने वाली अन्य हस्तियों में गौहर खान, कुशाल टंडन, मुग्धा गोडसे, रोशेल मारिया राव, निकितिन धीर, दयानंद शेट्टी, सलमान यूसुफ खान, माही विज, पूजा गौर और गीता टंडन शामिल हैं।
इस कार्यक्रम की मेजबानी हमेशा ही बड़े पर्दे की हस्ती करती है। पहले के संस्करणों की मेजबानी अभिनेता अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा ने की थी। पांचवें संस्करण के मेजबान फिल्मकार रोहित शेट्टी होंगे।
'खतरों के खिलाड़ी 5' की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में होगी। कार्यक्रम मार्च-अप्रैल में कलर्स चैनल पर प्रसारित हो सकता है।
Saturday, February 01, 2014 14:25 IST