सुपरस्टार सलमान खान की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'जय हो' को भले ही बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि अभिनेता की इस शैली में दिलचस्पी समाप्त हो गई है। यह फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म 'स्टालिन' का हिंदी रीमेक है। 'जय हो' के प्रदर्शन के बाद ऐसी खबरें थीं कि सलमान की दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिंदी रीमेक में दिलचस्पी नहीं रही। लेकिन 48 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "किसने कहा कि मैं दक्षिण भारतीय फिल्मों का रीमेक नहीं करूंगा? क्या मैंने ऐसा कहा? नहीं।"
उन्होंने कहा, "जब भी कोई अच्छा रीमेक आएगा, मैं जरूर करूंगा।"
सलमान अब तक 'वांटेड', 'बॉडीगार्ड' और 'रेडी' सहित चार रीमेक में काम कर चुके हैं। इन सभी ने जबर्दस्त कमाई की। 'जय हो' अपने प्रदर्शन के प्रारंभिक साप्ताहांत में करीब 61 करोड़ रुपये कमा पाई।
आगे साजिद नडियावाला के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'किक' में दिखने वाले सलमान ने कहा, "मेरी सभी फिल्में अलग-अलग तरह की हैं।"
Saturday, February 01, 2014 14:27 IST