अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म और विज्ञापनों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्हें डर है कि अगर उन्होंने अपने पालतू पिल्ले के साथ पर्याप्त समय नहीं बिताया तो वह उन्हें भूल जाएगा। अभिनेत्री ने अपनी चिंताए जाहिर करने के लिए ट्विटर को चुना।
अनुष्का ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "मैं सुबह इस डर के साथ उठी कि मेरा पालतू पिल्ला मुझे याद नहीं रखेगा, क्योंकि मैं अरसे से उससे दूर हूं।"
अभिनेत्री बतौर फिल्म निर्माता अपनी पहली फिल्म 'एनएच10' के साथ व्यस्त हैं। इसमें वह प्रमुख भूमिका भी निभा रही हैं। नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित मारधाड़ व रोमांच से परिपूर्ण यह फिल्म उस सड़क यात्रा के इर्दगिर्द घूमती है जो गलत हो जाती है। नवदीप सिंह को 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' के लिए जाना जाता है।
Saturday, February 01, 2014 14:35 IST