शाहरुख खान को गुरुवार को उदयपुर के एयरपोर्ट पर देखा गया। उस समय वह बिजजनेस मैन गौरव शर्मा की शादी में शामिल होने जा रहे थे। जिसमें शाहरुख के अलावा और भी कई बड़े सितारे शामिल थे।
शाहरुख के अलावा इस शादी में, प्रियंका चोपड़ा, रितिक रोशन, और आलिया भट्ट को भी देखा गया। ज्ञात हो तो शाहरुख इन दिनों कंधे और घुटने की चोट से गुजर रहे है। और इसी वजह से उन्होंने अपनी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' से भी ब्रेक लिया हुआ है।
ज्ञात हो तो शाहरुख को फरहा खान की आगामी फ़िल्म 'हैप्पी न्यू इयर' के दौरन चोट लग गई थी। जिसके बाद डॉक्टर संजय देसाई ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सख्त हिदायत दी है। और अब वह दोबारा से 4 फरवरी से अपनी शूटिंग शुरू करेंगे।
Sunday, February 02, 2014 16:20 IST