कंगना ने हाल ही में न्यूयॉर्क से स्क्रीनराइटिंग के कोर्स से अपनी फ़िल्म क्वीन के कोर्स के लिए ब्रेक लिया है। एक सूत्र के अनुसार एक महीने के बाद ही कंगना इस हफ्ते मुंबई लौट आई है। पिछले महीने ही उन्होंने न्यूयॉर्क फ़िल्म सिटी से अपने आठ महीने के स्क्रीनराइटिंग के कोर्स को खत्म किया है।
जब कंगना ने यूएस में एक मेल भेजकर कोर्स की जानकारी लेनी चाही, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या मैं ये कोर्स ऑनलाइन कर सकती हूँ और क्या बीच में मैं छुट्टियां ले सकती हूँ, तो जवाब में जो मेल आई उसमें इस बात से इंकार कर दिया गया। मेल में लिखा था "यूएस कैंपस के लिए, आठ हफ़्तों का स्क्रीनराइटिंग कोर्स, हम पढ़ाई को बीच में नहीं छोड़ सकते। आपको यूएस में आठ हफ़्तों की इस क्लास को रोज लगाने का वायदा करना पड़ेगा।
Sunday, February 02, 2014 16:21 IST