Sunday, February 02, 2014 16:45 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर फ्रांस की पूर्व प्रथम महिला वैलेरी ट्रीयरवेलर के संग दोपहर के भोजन पर मौजूद थीं। दोनों ने मुंबई के झुग्गी क्षेत्र में रहने वाले निमोनिया, पेचिश पीड़ित बच्चों एवं माताओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। एक्शन कान्ट्र ला फियाम की सक्रिय सदस्य ट्रीअरवेलर सप्ताहांत में भारत से पेरिस के लिए रवाना हुईं। एक्शन कान्ट्र ला फियाम कुपोषित बच्चों की जान बचाने के लिए समर्पित एक अंतर्राष्ट्रीय मानवीय संगठन है।
एक निजी भोज पर वह फाइट हंगर फाउंडेशन के बारे में बोलीं। यह गैर सरकारी संस्था तीव्र कुपोषण को रोकने के लिए दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है। भोज पर करीना कपूर भी मौजूद थीं।
करीना ने एक बयान में कहा, "मैं इस निजी दोपहर के भोजन का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मैं स्वयं को खुशकिस्मत मानती हूं। इस कमरे में मौजूद सभी महिलाएं सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि सशक्त और सफल भी हैं।"
कार्यक्रम का आयोजन जीवनशैली विशेषज्ञ छाया मोमाया ने किया था।