जब से सूरज बड़जात्या ने अपनी अगली फ़िल्म की घोषणा सलमान को लेकर की हैं तभी से उनकी फ़िल्म के लिए अभिनेत्री का नाम चुनना टेढ़ी खीर बना हुआ है। जिसके लिए अब तक कितने ही नामों की चर्चा हो चुकी है।
अब तक दीपिका और डेजी शाह के अलावा अब जिन नामों की चर्चा सलमान की अगली हीरोइन के लिए हो रही हैं उनमें से करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, इलियाना डिक्रूज, एली एवरम, डियाना पेंटी। ऐसा लग रहा हैं कि इस फ़िल्म के लिए हर नाम पर चर्चा भी की गई हैं और साथ ही इन सभी अभियंत्रियों को प्रस्ताव भी दिया गया है। लेकिन अभी तक फ़िल्म के लिए अभिनेत्री तय नहीं हो पाई है।
Monday, February 03, 2014 17:04 IST