'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी सफलतम फ़िल्म से सफलता के झंडे गाड़ने वाले शाहरुख और रोहित एक बार फिर से एक साथ काम करने जा रहे है।
इस बार दोनों ने जिस फ़िल्म के लिए दोनों ने हाथ मिलाया हैं वह एक मराठी फ़िल्म है।
कहा जा रहा है कि ये दोनों मिलकर अपने बैनर तले छः फिल्मों का निर्माण करेंगे। रोहित इस इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा हैं कि हां हम एक मराठी फ़िल्म बनाने की सोच रहे है, लेकिन इसके लिए अभी से कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी। मुझे कुछ दोस्तों ने मराठी स्क्रिप्ट दिखाई हैं और जिनमें से मुझे कुछ पसंद भी आई है। मैं 'सिंघम-2' के बाद इस फ़िल्म पर काम करूँगा।
एक सूत्र का कहना हैं कि रोहित ने इस बारे में शाहरुख से बात की हैं और इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाने की भी रूचि दिखाई है।
Monday, February 03, 2014 17:05 IST