टेलीविजन कार्यक्रम 'खतरों के खिलाड़ी' की मेजबानी करने जा रहे फिल्मकार रोहित शेट्टी कहते हैं कि कार्यक्रम का नया संस्करण स्टंट और मनोरंजन का वादा करता है। 40 वर्षीया शेट्टी ने यहां शुक्रवार को प्रतिभागियों से रूबरू कराने के दौरान कहा, "जब एक्शन और हास्य साथ आते हैं तो इससे अनोखा मनोरंजन पैदा होता है। इस शो में वह सब है जो आपका मनोरंजन करेगा। मैं इसके अलग प्रारूप का कायल हुआ था क्योंकि इसमें ढेर सारे स्टंट और मनोरंजन हैं।"
कार्यक्रम के नये संस्करण में 12 प्रतिभागी हैं। प्रतिभागियों में अभिनेता रणवीर शौरी, रजनीश दुग्गल, निकेतन धीर, नृत्यनिर्देशक-अभिनेता सलमान यूसुफ खान और अभिनेत्री मुग्धा गॉडसे शामिल हैं।
प्रतिभागियों में टेलीविजन अभिनेता दयानंद शेट्टी, माही विज, पूजा गौर, कुशाल टंडन और 'बिग बॉस साथ-7' की विजेता गौहर खान भी शामिल हैं।
इसके अलावा स्टंटवूमैन गीता टंडन और फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रोशेल मारिया राव भी टक्कर देंगी। इस बार कार्यक्रम की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में होगी।
Monday, February 03, 2014 17:13 IST