फिल्मकार फराह खान अपनी बेटी दीवा से मिली तारीफ से काफी खुश दिखती हैं। फिल्म निर्देशक-निर्माता शिरीष कुंदर से विवाह करने वालीं 48 वर्षीया फराह तीन बच्चों की मां हैं। उन्हें दो बेटियां अनाया और दीवा एवं बेटा सिजार है।
फराह ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "मेरे ख्याल से मेरी बेटी दीवा ने मेरी तारीफ की। उसने कहा, 'मम्मी आप बहुत अच्छी और गोलमोल हो।' हे भगवान!"
वह फिलहाल अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, सोनू सूद, अभिषेक बच्चन और विवान शाह भी हैं। फिल्म 23 अक्टूबर को प्रदर्शित होनी है।
Monday, February 03, 2014 17:14 IST