अभिनेता रणवीर शौरी अब मारधाड़ से परिपूर्ण मनोरंजक फिल्म करना चाहते हैं। उन्होंने ज्यादातर हास्य या संजीदा फिल्में ही की हैं। उन्हें आशा है कि टेलीविजन कार्यक्रम 'खतरों के खिलाड़ी' में उनके काम से फिल्मकारों में उचित संकेत जाएंगे। रणवीर ने 'खतरों के खिलाड़ी 5' के लांच मौके पर कहा, "आप देख सकते हैं कि मैंने अब तक मारधाड़ वाली भूमिका नहीं की। लेकिन इससे आशा है कि मैं फिल्मकारों को संकेत दे सकता हूं कि मेरी एक्शन या स्टंट प्रधान भूमिकाओं में दिलचस्पी है।"
उन्होंने स्वीकारा कि उनकी अभिनेत्री पत्नी कोंकणा सेन शर्मा उनके बारे में चिंतित थीं, लेकिन चाहती थीं कि वह जिंदगी में कुछ रोमांचक करें। यह कार्यक्रम भी रोमांच से परिपूर्ण है।
अभिनेता ने कहा, "वह थोड़ी चिंतित थीं। वह चाहती थीं कि मैं पक्का कर लूं कि क्या करने जा रहा हूं। लेकिन जब मैं 40 साल का हुआ तो मैंने स्वयं से कुछ रोमांचक करने का वादा किया था। यह कार्यक्रम रोमांचक ही है।"
कार्यक्रम के नये संस्करण की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में होगी।
Monday, February 03, 2014 17:15 IST