मुंबई से एक टेलीफोन साक्षात्कार के दौरान आशा ने आईएएनएस को बताया, "मुझे और ऋत्विक दोनों को यकीन था कि हम शो में जीतेंगे। वहां कोई ऐसा पल नहीं आया जब हमने कभी आत्मविश्वास खोया हो या अति आत्मविश्वासी हो गए हों। लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ किया, अपना 100 प्रतिशत दिया और हमें पता था कि हमें इसका फल मिलेगा।"
आशा ने कहा कि देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी उनके लिए मुश्किल थे क्योंकि वे हमेशा कुछ नया और अलग करते थे।
उन्होंने कहा, "गुरमीत और देबिना ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया, वे अपने प्रदर्शन से हमें चौंका देते थे। इसलिए उनके साथ प्रतिस्पर्धा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन ऋत्विक हमेशा मेरे साथ होते थे और उन्हीं की मदद से हम फिनाले तक पहुंचे और ट्रॉफी जीती।"
आशा ने आगे कहा, "यहां तक कि मेरे नृत्य निर्देशक वैभव और भावना मुझे उत्साहित करते रहे। मैं 'पवित्र रिश्ता' की शूटिंग के बाद बहुत थक जाती थी, और वे हर रोज प्रस्तुति के लिए मुझे मनाते थे। वैसे मैं बहुत आलसी हूं, लेकिन ऋत्विक और मेरे नृत्यनिर्देशकों की वजह से मैं अभ्यास करती थी।"
आशा और ऋत्विक को ट्रॅाफी के साथ 35 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है और उन्होंने पहले से ही सोच रखा था कि इसका क्या करना है।
आशा ने बताया, "ऋत्विक एक घर खरीदने की योजना बना रहे हैं और मैं भी यही सोच रही थी। लेकिन सबसे पहले हम दोनों अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जाएंगे।"
'नच बलिए 6' के निर्णायक अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, नृत्य निर्देशक टेरेंस लेविस और निर्माता साजिद खान थे। शो स्टार प्लस पर नौ नवबंर 2013 को शुरू हुआ था।