प्रस्तोता एवं अभिनेता मनीष पॉल मंच प्रस्तुतिकरण की अपनी विशेष शैली से दर्शकों को काफी लोट पोट कर देते हैं। मनीष कहते हैं कि किसी कार्यक्रम की मेजबानी के लिए पटकथा पहले से तैयार तो होती है, चुटकुले आदि पहले से तैयार होते हैं, लेकिन मंच पर वह जो कुछ करते हैं, उसमें ज्यादातर चीजें आकस्मिक होती हैं।
मनीष ने फोन पर एक साक्षात्कार में आईएएनएस को मुंबई से बताया, "मंच पर मैं जो कुछ भी करता हूं, उसमें से बहुत सी चीजें आकस्मिक होती हैं। हमें पहले से तैयार पटकथा जरूर दी जाती है, जिसके अनुसार हमें मेजबानी करनी होती है, लेकिन मैं मंच पर ही इसमें काफी सारी चीजें अपनी तरफ से जोड़ देता हूं। जो लोग इसे समझते हैं, वो आसानी से जान लेते हैं कि कौन सी बात लिखी हुई है और कौन सी मेरी अपनी।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि हर प्रस्तोता में कार्यक्रम के दौरान खुद से नई चीजें जोड़ने का हुनर होना चाहिए। यदि हम सिर्फ स्क्रिप्ट के हिसाब से चलेंगे तो कार्यक्रम ऊबाउ हो जाएगा। कार्यक्रम की मेजबानी करना अभिनय करने से बिल्कुल अलग चीज है। कार्यक्रम प्रस्तुत करने के दौरान प्रस्तोता को कुछ निश्चित चीजें अपनी तरफ से भी जोड़नी होती हैं।"
मनीष जल्द ही स्टार प्लस के नए टीवी कार्यक्रम 'मैड इन इंडिया' की मेजबानी करते नजर आएंगे।
Monday, February 03, 2014 17:18 IST