अभिनेता अरशद वारसी ने अपनी आगामी फिल्म 'लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' की शूटिंग के दौरान उनकी फिल्म 'लगे रहे मुन्ना भाई' के दिनों को याद किया। 45 वर्षीय अभिनेता को फिल्म 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' में 'सर्किट' की भूमिका के लिए बहुत सराहा गया था।
अरशद ने रविवार को ट्विटर को लिखा, "सुप्रभात..आज मैं जहां शूटिंग कर रहा हूं वहां पिछली दफा मैंने 'लगे रहो मुन्ना भाई' की शूटिंग की थी। मेट्रो थियेटर के पीछे..मजेदार यादें।"
Monday, February 03, 2014 17:18 IST