इरफान निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' की शूटिंग के लिए कश्मीर में थे, जब किसी ने उन पर कांगड़ी (गर्म कोयले से भरा मटका) से हमला किया था।
इरफान ने कहा, "हममें से किसी को कांगड़ी से चोट नहीं लगी, इसलिए मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता हूं कि हमें चोट पहुंचाने के मकसद से किसी ने हमारे ऊपर कांगड़ी फेंकी थी।"
उन्होंने हालांकि कहा कि फिल्म 'हैदर' की टीम इस हमले से डरी नहीं है और मंगलवार से शूटिंग दोबारा शुरू की जाएगी।
इरफान ने कहा, "डरने वाली बात यह हमला नहीं हैं बल्कि कश्मीर के लोग सदियों से जो कुछ सहते आ रहे हैं, यह डरने वाली बात है।"
उन्होंने कहा, "मैंने कश्मीर में ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'सात खून माफ' की शूटिंग की थी और मुझे इस जगह से प्यार हो गया था। इसलिए जब विशाल ने 'हैदर' में एक मेहमान भूमिका के लिए मुझसे पूछा तो मैंने तुरंत हां कर दी, क्योंकि मुझे कश्मीर आने का मौका मिल रहा था। अब विशाल और मैं एक और फिल्म की शूटिंग यहां करने की योजना बना रहे हैं। कश्मीर आपको बार-बार आने के लिए मजबूर कर देता है।"