अपने कॉमेडी शो से लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा को अब यशराज फिल्म्स की तरफ से उनकी फ़िल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें उनकी मुख्य भूमिका होगी।
वहीं यशराज बैनर ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा हैं कि अभी-अभी इस बारे में मीटिंग हुई है लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। हम उनके किरदार के बारे में अभी कोई बात नहीं कर सकते।
कपिल को यशराज की फ़िल्म में मुख्य किरदार के लिए प्रस्ताव दिया गया है। यशराज के वाई बैनर के तले अब तक 'मेरे डैड की मारुती', और 'लव का दी एंड' जैसी फ़िल्में बन चुकी है। मजेदार बात ये है कि कपिल को इसके अलावा भी सुनील ग्रोवर के साथ एक फ़िल्म में और भी देखा जाएगा।
यह सच हैं कि कपिल अपनी हास्य कला के दम पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में काफी कामयाब रहे है। उनका कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' एक ऐसा शो हैं जिसमें बड़ी-बड़ी सिने हस्ती अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए आती है।
Tuesday, February 04, 2014 14:55 IST