अगर खबरों और अफवाहों पर यकीन किया जाए तो कहा जा रहा है कि सोनाक्षी ने शाहिद कपूर के बिना करण जौहर के चैट शो में जाने से मना कर दिया है।
एक सूत्र के अनुसार, "इन दोनों का यह रिश्ता फ़िल्म 'आर...राजकुमार' के सेट पर पनपा है। वहीं दूसरे सूत्र का कहना हैं कि जब सोना को करण जौहर के चैट शो का हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया गया तो उन्होंने शाहिद को भी इसमें बुलाने की शर्त रख दी।
हाल ही में एक पुरस्कार समारोह में उपस्थित एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस बात पर सहमति जताई है। उसने बताया कि इस कार्यक्रम में सोनाक्षी सिन्हा तब तक वहीं रुकी रही जब तक शाहिद की पर्फोर्मांस खत्म नहीं हुई।
यहां तक कि उन्होंने बेहद शांति के साथ शाहिद का इंतजार किया। इसके अलावा भी दोनों बाहर साथ में ही निकले, और दोनों को और भी कई समारोह में एक साथ देखा गया है।
Tuesday, February 04, 2014 15:02 IST