हफ्ते के अंत में हुई धर्मेंद्र और हेमा की छोटी बेटी आहना की शादी में सनी और बॉबी को नहीं देखा गया है। आहना ने दिल्ली के व्यापारी वैभव वोहरा से शादी की है।
पहले हेमा ने कहा था कि सनी और बॉबी आहना की शादी में आएँगे, लेकिन बाद में सनी और बॉबी ने बिना किसी खास वजह के शादी में शिरकत नहीं की। वहीं 2012 में भी हेमा की बड़ी बेटी एषा की शादी के वक़्त भी जब दोनो भाई शादी में नहीं आए थे तो हेमा ने कहा था कि दोनों ही शहर में नहीं थे।
देओल परिवार के एक करीबी का कहना है, "सनी और बॉबी का इस शादी में ना आना कोई अचंभे की बात नहीं है। सभी को पता हैं कि यह उनकी माँ प्रकाश की आज्ञा की अवेहलना होगी। उनकी शादी में उपस्थिति से कोई नहीं खबर बने इस से अच्छा हैं कि वह इस शादी से दूर ही रहे।
वैसे बॉबी फ़िलहाल दुबई में है, उन्होंने शनिवार को सेलिब्रिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया है। हालाँकि कई अभिनेता रविवार को मुंबई वापिस आ गये थे। इसके बजाय बॉबी ने रविवार को दुबई में ही रहना पसंद किया और वह इसके बाद मुंबई लौटे है।
वहीं दूसरी और सनी देओल मुंबई में ही थे। लेकिन उन्होंने अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन का बहाना करते हुए इवेंट में जाना मुनासिब नहीं समझा।वहीं पिछले हफ्ते उन्हें भारतीय जनता पार्टी द्वारा रखी गई एक इवेंट में भी देखा गया, जिसमें लता मंगेशकर को सम्मानित किया जाना था।
धर्मेंद्र का निजी जीवन उस समय सबके सामने आ गया था जब उन्होंने 1980 में आकर शादी की थी। हालाँकि वह पहले से ही प्रकाश कौर के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए थे। और तभी से हेमा अपनी दो बेटियों के साथ अलग रह रही है, और उनके साथ सिर्फ उनका चेचेरा भाई अभय देओल ही संबंधों में है।
Tuesday, February 04, 2014 15:06 IST