इस वक्त अधिकतर बॉलीवुड हस्तियां छोटे पर्दे पर कदम रख रही हैं। खासतौर से कार्यक्रमों में निर्णायक की भूमिका निभा रही हैं, लेकिन अभिनेता-फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम इससे दूर ही रहना चाहते हैं। 40 वर्षीय जॉन ने यहां जय हिंद कॉलेज में पूर्व छात्र समारोह में कहा, "मैं स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रमों पर निर्णय देना पसंद करूंगा, लेकिन अभी टेलीविजन पर किसी कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में शामिल होने के लिए तैयार नहीं हूं।"
जॉन भी जय हिंद कॉलेज के पूर्व छात्र हैं।
फिल्कार करन जौहर, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान और किरन खेर इस वक्त रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के निर्णायकमंडल में शामिल हैं।
वहीं, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' के दो संस्करणों की निर्णायक रह चुकी हैं।
जॉन फिलहाल फिल्म 'वेलकम बैक' के लिए शूटिंग कर रहे हैं। जबकि उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म '1911' की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होने वाली है। फिल्म फुटबॉल खेल पर आधारित है।
Tuesday, February 04, 2014 15:10 IST