अपनी कमनीय त्वचा और खूबसूरत लटों के लिए जानी जाने वालीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज कहती हैं कि जिंक (जस्ता) बालों की मजबूती में मदद करता है। वह कहती हैं कि यह बहुत जरूरी है। जैकलीन ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "बालों के अच्छे विकास के लिए जिंक बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इसे पूरक आहार के साथ ले रही हूं।"
'रेस 2' और 'हाउसफुल 2' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री आगे साजिद नडियावाला की फिल्म 'किक' में नजर आएंगी। इसमें सलमान खान और रणदीप हुड्डा भी हैं। इसके जुलाई में जारी होने की संभावना है।
Tuesday, February 04, 2014 15:12 IST