सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना की फ़िल्म 'बेवकूफियां ' का फर्स्ट लुक अभी-अभी सामने आया हैं जिसमें दोनों ऋषि कपूर के समाने बेहद अकलमंदी से बेवकूफी करते नजर आ रहे है।
आयुष्मान खुराना, इस फ़िल्म में मोहित का किरदार निभा रहे है, जो के मार्किटिंग विज़ का बेटा हैं और अपने करियर की सीढियां चढ़ने की कोशिश कर रहा है। वहीं सोनम कपूर मायरा का किरदार निभा रही है, जिन्होंने एक लगन के साथ एक वित्तीय दिमाग वाली लड़की का किरदार निभाया है।
ये दोनों फ़िल्म में मध्यम वर्गीय कॉर्पोरेट कपल है, जो काफी महत्त्वाकांक्षी हैं और अच्छा जीवन जीना चाहते है। जिसके लिए वे बहुत मेहनत करते है। साथ ही ये दोनों एक दूसरे से बेहद प्रेम भी करते है, और इस बात पर यकीन करते हैं कि कोई भी प्रेम और ताज़ी हवा के दम पर जिंदा रह सकता है।
लेकिन इन दोनों की प्रेम कहानी में एक मुश्किल है मायरा के तानाशाह पिता वी के सहगल, जिसका किरदार ऋषि कपूर निभा रहे है। मायरा के पिता को लगता हैं कि उसे सिर्फ एक आमिर आदमी ही खुश रख सकता है। जिसके लिए एक माध्यम वर्गीय स्तर का एग्जीक्यूटिव मोहित ठीक चुनाव नहीं है।
v
फ़िल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे है, और नुपुर अस्थाना द्वारा इसे निर्देशित किया जा रहा है।
Wednesday, February 05, 2014 14:54 IST