इंडस्ट्री में गुपचुप खबर हैं कि अर्जुन रामपाल की पत्नी मेहर रामपाल और सुजैन खान दोनों को एक साथ बांद्रा के नाईट-स्पॉट पर देखा गया जिसे किसी बॉलीवुड स्टार ने ही आयोजित किया था।
दोनों खाने की मेज पर किसी एनिमेटिड बातचीत में व्यस्त थी। हालाँकि उनकी बातों को सुनने की कोशिश भी की गई कि दोनों किस बात पर चर्चा कर रही है। हालाँकि दोनों बेहद गुपचुप तरीके से बातचीत कर रही थी। ऐसा लग रहा था कि दोनों ने हाल ही की घटना के बाद एक दूसरे से काफी कुछ शेयर किया है।
Wednesday, February 05, 2014 14:56 IST