जब से सलमान खान ने 'बिग बॉस-7' के एक एपिसोड में कहा हैं कि वह अगले शो की मेजबानी नहीं करेंगे तभी से शो के अगले मेजबान के नाम की चर्चा और अफवाहें जोरों पर है।
जहाँ पहले शो के लिए सिर्फ रणबीर कपूर के नाम की चर्चा थी वहीं अब उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशना और रणवीर सिंह भी कतार में है।
हालाँकि निर्माण गृह से जुड़े एक सूत्र का कहना है, "सम्भवतः रणबीर कपूर बिग बॉस के अगले सीजन की मेजबानी करेंगे। वैसे इस शो को होस्ट करने का सलमान का एक अपना अलग अंदाज है। लेकिन रणबीर कपूर के युवा प्रशंसक बहुत ज्यादा है। जो उनसे बेहद प्रेम करते है। उन्होंने इस से पहले भी कुछ पुरुस्कार समारोह में मेजबानी की हैं और अब अगर वह इस शो की मेजबानी करते है तो यह एक तरह से शो का नया रूप होगा।
Wednesday, February 05, 2014 15:06 IST