फराह खान की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान घायल हुए अभिनेता शाहरुख खान उपचार के बाद मंगलवार को काम पर लौटे। हालांकि अभी उन्हें ज्यादा मेहनत वाले दृश्य न करने की सलाह दी गई है।
शाहरुख के एक करीबी सूत्र ने बताया, "शाहरुख खान चार फरवरी को फिर से काम पर लौट चुके हैं। अभी उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, इसलिए ज्यादा मेहनत वाले दृश्य उन्हें नहीं करने हैं।"
बीती 23 जनवरी को 48 वर्षीय शाहरुख शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। शाहरुख को उपचार के लिए डॉ. बालाभाई नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके कंधे और बाएं घुटने में चोट लगी थी और चिकित्सकों ने उन्हें कम से कम दो-तीन सप्ताह तक आराम करने को कहा था।
शाहरुख को चोट एक फिल्म के सेट पर लगाए गए एक भारी दरवाजे से लगी थी।
फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' इस साल दिवाली पर प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।
Wednesday, February 05, 2014 15:07 IST