इन दिनों प्रियंका अपनी फ़िल्म 'गुंडे' के प्रचार में व्यस्त है, और इसी सिलसिले में वह कपिल के कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी दिखी। लेकिन ये क्या? प्रियंका के घुटने में गुलाबी रंग की एक पट्टी बंधी हुई थी, और प्रियंका बार-बार उसे अपनी घुटनों तक की ड्रैस से छुपाने की कोशिश कर रही थी।
यह वाकया मंगलवार का हैं जब प्रियंका कपिल के शो के सेट पर कुछ विदेशी डांसर्स के साथ परफॉर्म कर रही थी, ऐसे में बार-बार उनके घुटने पर बंधी पट्टी उजागर हो रही थी और वह बार-बार उसे नीचे करने की कोशिश कर रही थी।
Thursday, February 06, 2014 14:57 IST