कैटरीना कैफ मंगलवार को परेल में एक ब्रांड के एंडोरस्मेंट की एक इवेंट में उपस्थित थी। जहाँ उनके अलावा ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर और फरीदा पिंटो भी मौजूद थी। इस मौके पर कैट ने सोनम से कुछ फैशन टिप्स भी लिए।
इस मौके पर ऐश, सोनम और फरीदा भी एक ब्रैंड के एंडोरस्मेंट के लिए ही आई थी। यही पर कैट को यह कहते हुए सुना गया कि कह सोनम से फैशन के टिप्स लेंगी।जिसे वह इस साल कान फिल्म समारोह में अपनाएंगी।
Thursday, February 06, 2014 14:59 IST