अगर इंडस्ट्री के सूत्रों का यकीन किया जाए तो, आज कल जैकलिन बड़े ही मजाकिया मूड में हैं और हाल ही में उन्होंने अपने पुराने बॉयफ्रेंड को जलाने के लिए एक जोक भी मारा।
जैकलिन हाल ही में महानगर के ही एक स्टूडियो में अपनी आगामी फ़िल्म 'किक' के लिए शूटिंग कर रही थी। जिसमें वह सलमान खान के साथ काम कर रही है। जब उन्हें अपने पुराने बॉयफ्रेंड के बारे में सुनने को मिला कि निर्देशक साजिद खान भी इसी बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर शूटिंग कर रहे हैं तो उन्होंने उन्हें जलाने के मूड में एक जोक मारा।
सूत्र का कहना हैं, "साजिद अपनी आगामी फ़िल्म के 'हमशक्ल' के लिए उसी बिल्डिंग में रितेश देशमुख और सैफ अली खान के साथ शूटिंग कर रहे थे। तभी किसी ने जैकलिन से कहा कि क्या वह उन्हें हाय हेल्लो करना पसंद करेंगी। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह वहाँ जाएगी और उनसे मिलेगी लेकिन अकेली नहीं।
जाऊंगी। उन्होंने मजाकिया स्वभाव में कहा कि वह किसी का हाथ पकड़कर जाएंगी।
Thursday, February 06, 2014 15:00 IST