कैट इन दिनों थोड़ी परेशान है, क्योंकि उनकी दो फिल्मे 'बैंग-बैंग' और 'फैंटम' एक ही दिन रिलीज हो रही है। जिनमें से 'बैंग-बैंग' फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के बैनर की फ़िल्म है वहीं 'फैंटम साजिद नाडियावाला की फ़िल्म यूटीवी के बैनर की फ़िल्म है। इसीलिए दोनों ही फ़िल्में उनके लिए महत्वपूर्ण है।
कहा जा रहा हैं कि कबीर खान द्वारा निर्देशित सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की फ़िल्म 'फैंटम' और ऋतिक-कैट की फ़िल्म 'बैंग-बैंग' दोनों का ही रिलीज होना 2 अक्टूबर को तय हुआ है। इसकी जानकारी कैट ने खुद मंगलवार को हुई एक इवेंट में दी।
'फैंटम' के निर्देशक कबीर खान का कहना है, "हम अपनी फ़िल्म को दो अक्टूबर को रिलीज कर रहे है। क्योंकि यह 5 दिनों का सप्ताहांत होगा। इसीलिए इस मौके पर फ़िल्म के लिए काफी जगह हैं जिसमें दो फ़िल्में आराम से चल सकती है।
कैट की फ़िल्म 'बैंग बैंग' जिसकी शूटिंग 'फैंटम' से पहले शुरू हो गई थी, इसके तीसरे चरण की शूटिंग अब शिमला में चल रही है, और कैट भी फ़िल्म की शूटिंग के लिए आने वाले हफ्ते में शिमला के लिए रवाना हो जाएगी। कैट और ऋतिक भी अपनी इस फ़िल्म के साथ उसी दिन पर्दे पर उतरेंगे।
Thursday, February 06, 2014 15:00 IST